scriptशाह, भागवत की बयानबाजी के चलते हुई एनडीए की हारः मांझी | Amit Shah, Bhagwat statement cuse BJP defeat in Bihar Election- Jeetamram Manjhi | Patrika News

शाह, भागवत की बयानबाजी के चलते हुई एनडीए की हारः मांझी

Published: Nov 09, 2015 05:00:00 pm

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने एनडीए की हार का ठीकरा मोहन भागवत व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सिर पर फोड़ा है

jitan ram manjhi

jitan ram manjhi

पटना। भाजपा के सहयोगी तथा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एनडीए की हार का ठीकरा मोहन भागवत व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सिर पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान का बिहार चुनाव में गलत असर पड़ा। उनका आरक्षण के लिए कहना सही था परन्तु बिहार चुनाव में यह एक अहम मुद्दा बन गया। बिहार के लोगों को इस बारे में गलत बताया गया, जिसका असर चुनाव परिणाम पड़ा।

जीतनराम मांझी ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार को बिना मुद्दे के मुद्दा बनाकर परोसने में महारत हासिल है। लोगों को बरगलाने में ये लोग कभी पीछे नहीं रहते। उन्होंने कहा कि अमित शाह का यह बयान कि हम हारेंगे तो पाकिस्तान में पटाखे छूटेंगे यभी हार का कारण रहा। इन लोगों को बेवजह और बेबुनियादी बातों से परहेज करना चाहिए था। इसके साथ ही दो तीन मुद्दे ऐसे थे जो बेवजह कहे गए और हार का कारण बने।



मोहन भागवत ने कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए ये बात गलत नहीं थी लेकिन चुनाव के समय ऐसी बात कहने की जरुरत नहीं थी। इस बात को लालू यादव ने समझ लिया और समाज में परोसने का काम किया। इस बात का मुद्दा बनाकर लोगों को भड़काया कि बीजेपी की सरकार बनी तो आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा।



Bihar elections, bihar politics, bihar assembly election2015, HAM founder, jitanram manjhi, NDA defeat, amit shah, mohan bhagwat Patna City
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो