scriptआरक्षण पर फैसला करने के लिए बने गैर राजनीति समिति: भागवत | Bhagwat says, there should be a non-political committee to decide on reservation | Patrika News
राजनीति

आरक्षण पर फैसला करने के लिए बने गैर राजनीति समिति: भागवत

समाज के किस वर्ग को आगे लाया जाये और उन्हें कब तक आरक्षण दिया जाए इसे लेकर एक समयबद्ध योजना तैयार करना चाहिए

Feb 23, 2016 / 08:42 am

Rakesh Mishra

mohan bhagwat

mohan bhagwat

कोलकाता। हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि आरक्षण की पात्रता पर फैसला करने के लिये एक गैर राजनीतिक समिति गठित की जानी चाहिए। आरएसएस प्रमुख भागवत ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बहुत से लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आरक्षण किसे मिलना चाहिए इस पर फैसला लेने के लिये एक समिति गठित की जानी चाहिए। समिति को गैर राजनीतिक होना चाहिए ताकि कोई निहित स्वार्थ शामिल न हो।

उन्होंने कहा कि समाज के किस वर्ग को आगे लाया जाये और उन्हें कब तक आरक्षण दिया जाए इसे लेकर एक समयबद्ध योजना तैयार करना चाहिए। समाज में सबके लिये बराबरी को मौका हो । प्रत्येक को समान अवसर मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी खास जाति में जन्म लेने के कारण किसी व्यक्ति को अवसर न मिले ऐसा नहीं होना चाहिये । जब तक यह समस्या रहेगी आरक्षण की स्थिति बनी रहेगी।

Home / Political / आरक्षण पर फैसला करने के लिए बने गैर राजनीति समिति: भागवत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो