scriptजनलोकपाल बिल लाने में देरी क्यूं कर रहे केजरीवालः बीजेपी MLA | BJP MLA met with LG to complain against Delhi govt on janlokpal | Patrika News

जनलोकपाल बिल लाने में देरी क्यूं कर रहे केजरीवालः बीजेपी MLA

Published: Nov 12, 2015 03:01:00 pm

भाजपा विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार की जनलोकपाल बिल लाने में देरी करने को लेकर शिकायत की है

Vijendra gupta

Vijendra gupta

नई दिल्ली। भाजपा विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार की शिकायत की है। विधायकों ने केजरीवाल सरकार द्वारा जनलोकपाल बिल लाने में देरी करने पर सवाल उठाया है। 

भाजपा विधायकों विजेन्द्र गुप्ता, ओपी शर्मा, जगदीश प्रधान और नजीब जंग की यह मुलाकात लगभग 30 मिनट तक चली। विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल के नाम पर 49 दिनों में सरकार छोड़ दी थी। अब वे बहुमत में हैं तो जनलोकपाल बिल क्यों नहीं लाते हैं? विधायकों ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली सरकार की शिकायत की है।

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गुप्ता ने कहा कि ‘शीला दीक्ष‍ित सरकार की बुराई करने वाले केजरीवाल आज उनकी तारीफ कर रहे हैं।’ वहीं चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट को सामने नहीं रखा जा रहा है। विधायकों ने आरोप लगाया है कि ‘ये एमसीडी को पंगु बनाने की साजिश है। सरकार इसकी आर्थ‍िक मदद नहीं करना चाहती है। इस मुद्दे पर बस राजनीति हो रही है।’

सभी ने उपराज्यपाल से सिफारिश की है कि वह दिल्ली सरकार को आदेश दें कि दिल्ली विधानसभा के 18 नवंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सेशन में आयोग की सिफारिशों और जनलोकपाल बिल को पेश करें जिससे एमसीडी की हालत सुधरे और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो