scriptअमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव | BJP Parliamentry Board meeting | Patrika News

अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

Published: Jul 27, 2017 11:10:00 am

Submitted by:

ललित fulara

बीजेपी  के वरिष्ठ नेता  और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से चुनाव लड़ेंगे। 

bjp parliamenty Board

bjp parliamenty Board

नई दिल्ली: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात राज्यसभा सीट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। संसदीय बोर्ड ने फैसला लिया कि अमित शाह और स्मृति ईरानी को गुजरात से राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ाया जाएगा। बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।



उइके मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि संपतिया उइके को मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया गया है। 

अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी की इस कोई विपक्षी कांग्रेस को साधने के लिए नई रणनीति बनाई है। हालांकि बिहार में मचे बवाल पर बैठक में क्या हुआ इसका खुलास नहीं हो पाया है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो