scriptकेंद्र कश्मीर पर बातचीत शुरू करे : ओवैसी | Centre should start talks over Kashmir issue : Owaisi | Patrika News

केंद्र कश्मीर पर बातचीत शुरू करे : ओवैसी

Published: Aug 27, 2016 11:07:00 pm

सांसद ने कहा कि वार्ता शुरू करने के लिए सरकार के पास कई तरह के तरीके और सूत्र हैं

asaduddin owaisi

asaduddin owaisi

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के हालात सामान्य करने के लिए केंद्र सरकार को तत्काल वार्ता शुरू करनी चाहिए। कश्मीर के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए हैदराबाद से सांसद ने कहा कि अगर अभी बातचीत की पहल शुरू नहीं की गई, तो बाद में वार्ता के लिए कोई नहीं होगा, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां अपना महत्व खोती जा रही हैं। घाटी में शनिवार को कफ्र्यू का 50वां दिन था।

ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, विशेषज्ञों का कहना है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तथा नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अपना राजनीतिक महत्व खोती जा रही हैं, जबकि अलगाववादी भी अपनी जमीन खो रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अनिश्चितता के भंवर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने रॉ के एक पूर्व प्रमुख के हवाले से कहा कि दक्षिण कश्मीर एक स्वतंत्र क्षेत्र बनता जा रहा है।

सांसद ने कहा कि वार्ता शुरू करने के लिए सरकार के पास कई तरह के तरीके और सूत्र हैं। उन्होंने कहा, यह समय सरकार को गंभीरता से सोचने का है। उन्होंने पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार के एजेंडे की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका मकसद अलगाववादियों सहित सबके साथ बातचीत करना है।

गोदावरी नदी के पानी का इस्तेमाल करने को लेकर तीन बैराजों के निर्माण के लिए तेलंगाना द्वारा महाराष्ट्र के साथ इस सप्ताह के शुरुआत में हुए समझौते का ओवैसी ने स्वागत किया। ओवैसी ने समझौते का विरोध कर मुद्दे के राजनीतिकरण के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि इस समझौते से तेलंगाना को फायदा होगा, क्योंकि परियोजनाएं साल 2019 में पूरी हो जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो