scriptबल्लभगढ़ दंगों के लिए सीएम खट्टर जिम्मेदार: आप रिपोर्ट | CM Khattar really responsible for Ballabgarh Riots: AAP Report | Patrika News

बल्लभगढ़ दंगों के लिए सीएम खट्टर जिम्मेदार: आप रिपोर्ट

Published: Jun 05, 2015 01:04:00 pm

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को बल्लभगढ़ दंगों को लेकर अपनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट जारी की

Ballabhgarh riots

Ballabhgarh riots

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को बल्लभगढ़ दंगों को लेकर अपनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट जारी की। आप ने भाजपा पर क्षेत्र में शांति भंग करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गांव वालों को इस तरह की समस्या पहले कभी नहीं हुई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नजदीकी गांव मोना में रैली के एक हफ्ते बाद ये तनाव उतपन्न हुआ।

विधायक नरेश बालियान के नेतृत्व में बनाई गई फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने कहा, ‘कोर्ट के आदेश के बाद, समुदाय (मुस्लिम) ने पंचायत से इजाजत मांगी और अपने धार्मिक स्थल को बनाने का कार्य शुरु किया। उस समय कोई तनाव नहीं था और एक फ्लोर बन चुका था। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 18 मई को मोना गांव में सभा की, इसके बाद इलाके में तनाव में फैला और दंगे हुए।’

साथ ही रिपोर्ट में पुलिस पर भी समय पर कार्रवाई ना करने का आरोप भी लगाया गया। आप द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आशुतोश ने तीन जून को अटाली गांव का दौरा किया था और उन्होंने वहां पाया कि पुलिस राजनीतिक मजबूरियों से बंधी हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो