scriptकोयला घोटाला : जिंदल, मधु कोड़ा को मिली जमानत | Coal block scam : Naveen Jindal, Madhu Koda gets bail | Patrika News
राजनीति

कोयला घोटाला : जिंदल, मधु कोड़ा को मिली जमानत

कोयला ब्लॉक आबंटन घोटाला मामले में नवीन जिंदल, मधु कोड़ा और अन्य 8 को दी जमानत

May 22, 2015 / 12:22 pm

अमनप्रीत कौर

Naveen Jindal,

Naveen Jindal,

नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आबंटन मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता व उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा अन्य आठ को जमानत दे दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर ने आरोपियों को जमानत दी और उन्हें एक लाख रूपए का निजी बॉन्ड तथा इतनी ही राशि का मुचलका जमा कराने के निर्देश दिए। अदालत ने उन्हें अनुमति के बगैर देश छोड़कर कहीं नहीं जाने के निर्देश दिए हैं।

जिंदल और कोड़ा के अतिरिक्त इस मामले में जिन अन्य लोगों को जमानत दी गई है, उनमें पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव तथा पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव एच. सी. गुप्ता भी शामिल हैं। सीबीआई ने जिंदल, कोड़ा, राव, गुप्ता तथा छह अन्य ज्ञान स्वरूप गर्ग, सुरेश सिंघल, राजीव जैन, गिरीश कुमार जुनेजा, आर.के. सर्राफ तथा के. रामकृष्णा के खिलाफ 29 अप्रेल को आरोप-पत्र दाखिल किया था।

Home / Political / कोयला घोटाला : जिंदल, मधु कोड़ा को मिली जमानत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो