scriptकोयला घोटाला : 15 जुलाई को होगी सुनवाई | Coal scam case: Court fixes July 15 for hearing | Patrika News

कोयला घोटाला : 15 जुलाई को होगी सुनवाई

Published: Apr 08, 2015 08:28:00 pm

 कोयला घोटाले में 1 अप्रेल को लगाई रोक के चलते एक विशेष कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 जुलाई की तिथि तय की है

Manmohan Singh

Manmohan Singh

नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और अन्य के खिलाफ समन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अप्रेल को लगाई रोक के चलते एक विशेष कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 जुलाई की तिथि तय की है। सिंह और अन्य के खिलाफ 11 मार्च को आरोपी के तौर बुधवार को पेश होने को लेकर समन जारी किया गया था। सीबीआई की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा, उनके आदेश के अनुपालन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट के एक अप्रेल के आदेश के तहत 16 दिसंबर 2014 और 11 मार्च 2015 को दिए आदेशों के अनुपालन पर रोक लगा दी गई है। इसके अनुरूप मामले पर अब 15 जुलाई को सुनवाई होगी। विशेष अदालत ने मामले में दायर सीबीआई की बंदी रिपोर्ट को पिछले 16 दिसंबर को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और उसे मामले की और जांच करने एवं मनमोहन सिंह एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारियों से पूछताछ करने का निर्देश दिया था। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो