script

मंदिरों में प्रवेश के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे दलित

Published: Jan 30, 2016 09:47:00 am

राज्यसभा सांसद तरुण विजय इस काम में दलितों की मदद के लिए आगे आए हैं

modi and pranab mukherjee

modi and pranab mukherjee

देहरादून। दलित समुदाय के लोग मंदिरों में प्रवेश के अपने अधिकार को पाने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने की योजना बना रहे हैं। राज्यसभा सांसद तरुण विजय इस काम में उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। तरुण विजय दलितों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं। गौरतलब है कि जौनसर बावर इलाके के करीब 1000 वर्ग किमी क्षेत्र में 400 गांव हैं। इस इलाके में करीब 365 मंदिर हैं, जिनमें से 339 में दलितों का प्रवेश प्रतिबंधित है। 

पिछले साल अक्टूबर में दलित नेता दौलत कुंवर के नेतृत्व में दलितों के एक समूह को गबेला गांव के कुकर्शी महाराज मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसके बाद वहां विरोध प्रदर्शन हुआ, हालांकि बाद में जिला प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में कुंवर और उनकी टीम को मंदिर में पूजा कराई।

दूसरी घटना मालवाला गांव की है। पिछले 18 नवंबर को टीकम सिंह नाम का शख्स अपनी पत्नी कविता और ससुर दौलत राम के साथ मंदिर में पूजा करने के लिए गया। लेकिन तीनों के साथ मारपीट की गई। बाद में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो