script

अगस्ता वेस्टलैंड : UPA ने डील करने का हर संभव प्रयास किया

Published: May 06, 2016 02:18:00 pm

अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले पर लोकसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के तहत चर्चा हुई, यहां जानें किसने क्या कहा

manohar parrikar

manohar parrikar

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले पर शुक्रवार को लोकसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के तहत हुई चर्चा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपना जवाब दिया। पर्रिकर ने कहा कि टेडंर के नियमों में बदलाव करते हुए हेलीकॉप्टरों की कमत को 6 गुना बढ़ाया गया। रक्षामंत्री ने कहा कि यूपीए ने 793 करोड़ पर डील तय की थी, लेकिन बाद में 4877.5 करोड़ की डील हुई। उन्होंने सवाल किया कि बेंचमार्किंग कॉस्ट को इतना क्यों बढ़ाया गया?

उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में दो कंपनियां आखिरी चरण तक पहुंची थी और सिर्फ अगस्ता वेस्टलैंड को ही रियायत दी गई, जबकि एस-92 को रियायत नहीं मिली। रक्षामंत्री ने सदन को बताया कि 1999 में डील की प्रक्रिया शुरू हुई थी और कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को बदला गया था। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि करार कंपनी के साथ हुआ था, लेकिन चिट्ठी इटली की सरकार को लिखी गई।

पर्रिकर ने कहा कि त्यागी, खेतान ने बहती गंगा में हाथ धोए, बहती गंगा कहां जा रही है ये राज्यसभा में स्पष्ट हो गया उस दिन। यूपीए सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए हर संभव कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि खेतान और त्यागी तो छोटे नाम हैं, हमें उन बड़े नामों का पता लगाना है, जिन्होंने घूस की रकम ली थी।

अनुराग ठाकुर ने कहा ये

– भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे थे।
– कांग्रेस के एक नेता हाल ही दुबई जाकर बिचौलिए हश्के से क्यों मिले?
– कांग्रेस के काल में कई घोटाले हुए। कौन इतने लंबे वीवीआईपी थे कि जिनके लिए केबिन की हाइट बढ़ानी पड़ी।
– पता नहीं इटली से कैसा प्यार है कि वहां की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए इतने फेरबदल किए गए।
– यूपीए सरकार की ऐसी क्या मजबूरी थी कि अगस्ता वेस्टलैंड को ही ठेका दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये कहा

– एनडीए सरकार के वक्त कम की गई थी हाइट।
– सीबीआई और ईडी को कार्रवाई की इजाजत दी गई। कांग्रेस सरकार ने डील कैंसल की थी।
– मामला सामने आने के बाद 12 दिन में एफआईआर दर्ज की गई थी।
– इस सरकार ने 720 दिन में क्या किया? पैसा बरामद किया? किसी को चिह्नित किया?
– हमारी सरकार के रक्षा मंत्री ने सदन में कहा था करप्शन हुआ। कार्रवाई यूपीए ने की थी इस सरकार ने नहीं

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे नेउठाए ये सवाल

– आठ हेलीकॉप्टर लेने थे, फिर 12 क्यों लिए।
– एक आदमी एसपीजी का 7 साल तक हेड क्यों रहा, बाद में गवर्नर बना दिया।
– सीबीआई चीफ ने उस दौरान रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
– जिस ईडी ने इस केस को रजिस्टर नहीं किया था, क्या उसके चीफ दिग्विजय सिंह के रिश्तेदार नहीं हैं।
– इटालियन कोर्ट के जजमेंट में प्रधानमंत्री तक का नाम आया था, हमें शर्म आती है।
– बिना टेस्टिंग के हेलीकॉप्टर कैसे आए।

ट्रेंडिंग वीडियो