script27 मार्च को दिया जाएगा वाजपेयी को ‘भारत रत्न अवॉर्ड’ | Former PM Atal Bihari Vajpayee to get Bharat Ratna on March 27 | Patrika News

27 मार्च को दिया जाएगा वाजपेयी को ‘भारत रत्न अवॉर्ड’

Published: Mar 25, 2015 09:33:00 pm

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के रूप में भारत रत्न अवॉर्ड दिया जाए

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर शुक्रवार को भारत रत्न प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय के परिवार को भारत रत्न प्रदान करेंगे, साथ ही पद्म पुरस्कारों के लिए नागरिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बीते कई वर्षो से विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं सहित समाज के हर तबके द्वारा वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी। वह साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। इसके बाद साल 1998-2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

वाजपेयी भारत रत्न ग्रहण करने वाले देश के सातवें प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री और गुलजारीलाल नंदा को यह सम्मान मिल चुका है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने का वादा किया था। वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे। 

गौरतलब हैं कि केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीया को प्रतिष्ठित भारत रत्न अवॉर्ड देने की घोषणा की थी। अभी तक 43 लोगों को भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें वैज्ञानिक सीवी रमन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायक लता मंगेशकर और राजनीतिज्ञ सी राजागोपालचार्य शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो