scriptनेताजी से जुड़ी फाइलों की दूसरी खेप इस महीने हो सकती हैं सार्वजनिक | Govt may declassify second set of Netaji files on 23rd February | Patrika News

नेताजी से जुड़ी फाइलों की दूसरी खेप इस महीने हो सकती हैं सार्वजनिक

Published: Feb 14, 2016 08:36:00 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 23 जनवरी को नेताजी की 119 वीं सालगिरह के अवसर पर 100 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की थीं

Netaji Subhash Chandra Bose

Netaji Subhash Chandra Bose

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों की दूसरी खेप संभवत: इसी महीने सार्वजनिक होगी। यह जानकारी संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को दी। शर्मा ने बताया कि सरकार हर महीने 25 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उन फाइलों के साथ तैयार है, जो इस माह सार्वजनिक होंगी।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि नेताजी पर 25 फाइलों की एक श्रंखला 23 फरवरी को जारी हो सकती है। उम्मीद की जाती है कि इसके बाद हर माह की 23 तारीख को फाइलें जारी की जाएंगी। पिछले माह जारी की गई फाइलों में ब्रिटिश राज से लेकर 2007 तक के ऐतिहासिक दस्तावेज के 16,600 पन्ने थे।

राष्ट्रीय अभिलेखागार ने नेताजी से संबंधित सभी सार्वजनिक की गईं फाइलें रखने के लिए एक विशेष वेबसाइट शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 23 जनवरी को नेताजी की 119 वीं सालगिरह के अवसर पर 100 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो