scriptकाले धन के खिलाफ परिवर्तन की अगुआई करें देशवासी-मोदी | How Narendra Modi changed narrative from black money to cashless economy | Patrika News

काले धन के खिलाफ परिवर्तन की अगुआई करें देशवासी-मोदी

Published: Dec 02, 2016 06:18:00 pm

PM मोदी ने देशवासियों से मजबूत भारत की नींव रखने के लिए काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन की अगुआई करने की अपील की है…

pm modi

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से मजबूत भारत की नींव रखने के लिए काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन की अगुआई करने की अपील की है। मोदी ने सोशल साइट लिंक्डइन पर कहा, ‘मैं आप सभी विशेषकर अपने युवा मित्रों से कैशलेस लेनदेन की तरफ अन्य लोगों को प्रेरित करने और परिवर्तन की अगुआई करने का अनुरोध करता हूं।’

उन्होंने नोटबंदी के अपने निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 8 नवंबर को सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला किया, जिसका मकसद भ्रष्टाचार और काले धन की बुराई को जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। भ्रष्टाचार विकास को धीमा करता है और गरीबों, नव मध्यम वर्ग तथा मध्य वर्ग के सपनों को कुचल देता है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट पर जो निर्णय लिया है, उससे उन छोटे व्यापारियों को अनूठा अवसर मिला है, जिनकी देश के आर्थिक रूपान्तरण में केन्द्रीय भूमिका है। आज हमारे व्यापारिक समुदाय के पास स्वयं को उन्नत करने और प्रौद्योगिकी को अधिक से अधिक अपनाने का अवसर है, जो अधिक समृद्धि लाएगी। 

नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही असुविधा के बारे में उन्होंने कहा, ‘जब मैंने 8 नवंबर को यह घोषणा की थी, उस समय मुझे मालूम था कि लोगों को असुविधा होगी लेकिन मैंने उनसे दीर्घकालिक फायदे के लिए कुछ समय की परेशानी को बर्दाश्त करने का अनुरोध किया था। मुझे इस बात की खुशी है कि देशवासी राष्ट्र को होने वाले दीर्घकालिक फायदे के लिए कुछ समय की परेशानी को बर्दाश्त कर रहे हैं।’

नोटबंदी के उनके फैसले पर लोगों की प्रतिक्रिया पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मुझे उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और पंजाब के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जाने का मौका मिला और मैं जहां भी गया, मैंने लोगों से पूछा कि क्या भ्रष्टाचार और कालाधन जड़ से खत्म होना चाहिए। क्या गरीब, नव मध्य और मध्य वर्ग को उनका वाजिब हक मिलना चाहिए और मुझे हर जगह जवाब मिला कि हां, यह होना चाहिए। बड़ी मात्रा में मुद्रा के प्रचलन के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले तीन सप्ताह के दौरान मैंने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने की पुरजोर अपील की है। नकदी का एक बड़ा हिस्सा भ्रष्टाचार और कालेधन का बड़ा स्रोत है।

प्रधानमंत्री ने लोगों से कैशलेस लेनदेन करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘आज हम मोबाइल, बैंङ्क्षकग और मोबाइल वालेट के युग में रह रहे हैं। भोजन मंगाने, लकड़ी का सामान खरीदने-बेचने, टैक्सी बुलाने आदि सभी काम आपके मोबाइल से हो सकते हैं। प्रौद्योगिकी से हमारा जीवन गतिशील और सुविधायुक्त हुआ है।

मुझे विश्वास है कि आप में से अधिकतर लोग कार्ड और ई वालेट का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन मैंने सोचा कि आपसे उन उपायों के बारे में बात करूं जिनसे कैशलेस लेनदेन को बढ़ाना संभव है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो