script117 करोड़ रुपए की मालकिन हैं जयललिता | Jayalalitha owns assets of Rs. 117 crore | Patrika News

117 करोड़ रुपए की मालकिन हैं जयललिता

Published: Jun 06, 2015 11:05:00 am

तमिलनाडु की मुख्यंमंत्री जयललिता की कुल सम्पत्ति का मूल्य 117.13 करोड़ रुपए है

jayalalithaa

jayalalithaa

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यंमंत्री जयललिता की कुल सम्पत्ति का मूल्य 117.13 करोड़ रुपए है। इसमें 45.04 करोड़ रुपए की चल और 72.09 करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति है। यह खुलासा उन्होंने आरके नगर उपचुनाव के लिए भरे नामांकन पत्र में किया है। इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि मुख्यमंत्री जयललिता जब भी अपनी सम्पत्ति का बयोरा देती हैं, उनकी सम्पत्ति पहले से दोगुनी हो जाती है।

वर्ष 2006 के चुनाव में उन्होंने जो शपथपत्र दिया था, उसके मुताबिक तब उनकी सम्पत्ति 24.7 करोड़ थी जो वर्ष 2011 में बढ़कर 51.40 करोड़ हो गई। वर्ष 2013-14 में दाखिल आयकर रिटर्न में उनकी कुल सम्पत्ति 33.32 लाख रुपए थी। इससे पहले जयलिलता ने टोंडियारपेट क्षेत्रीय कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी सौर्यराजन के समक्ष आवेदन पत्र भरा था। उनके साथ उनकी करीबी सहयोगी शशिकला, वित्त एवं लोक निमार्ण मंत्री ओ पन्नीरसेल्वम अन्नाद्रमुक के सचिवमंडल के अध्यक्ष ई मधुसूदन एवं वेंकटेश बाबू तथा उत्तरी चेन्नई से पार्टी सांसद भी थे।

महिलाओं समेत बडी संख्या में जयललिता के समर्थक चिलचिलाती धूप में मुख्यमंत्री के पोज गार्डन निवास स्थान से चुनाव कार्यालय तक सडक के दोनों ओर उनके स्वागत में खडे रहे। मुख्यमंत्री ने पर्चा भरने के बाद समर्थकों का अभिवादन किया और उसके बाद वहां से रवाना हो गईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो