scriptजयललिता की हालत नाजुक; समर्थक मांग रहे हैं दुआ, AIIMS से डॉक्टरों की टीम रवाना | Jayalalithaa being closely monitored by experts as supporters pray | Patrika News
राजनीति

जयललिता की हालत नाजुक; समर्थक मांग रहे हैं दुआ, AIIMS से डॉक्टरों की टीम रवाना

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

Dec 05, 2016 / 09:52 am

ललित fulara

Jayalalithaa

Jayalalithaa

नई दिल्ली/ चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालात नाजुक बताई जा रही है। अपोलो अस्पताल के बाहर करोड़ों समर्थक उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। बता दें कि 68 साल की जयललिता को रविवार शाम को दिल का दौड़ा पड़ा था। इसके बाद से डॉक्टर्स उनके इलाज में जुटे हैं।

– स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘जयललिता की हालत का जायजा लेने के लिए हम अपोलो अस्पताल व तमिलनाडु सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं।
– दिल्ली के एम्स से चेन्नई के लिए डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई है।




समर्थक मांग रहे हैं दुआ
– अपोलो हॉस्पिटल ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर्स जयललिता के हेल्थ पर निगरानी रखे हुए हैं।
-अस्पताल के बाहर हजारों की तादाद में जययलिता के समर्थक एकजुट होकर उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।
– अस्पताल के बाहर भारी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
– ट्रैफिक पुलिस ने अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। 


-जयललिता को ‘एक्स्ट्राकॉरपोरल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन’’ पर रखा गया है।
-हृदयरोग विशेषज्ञ समेत तमाम चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।
– अस्पताल के बाहर महिलाओं समेत अन्नाद्रमुक के सदस्य बड़ी संख्या में जयललिता के लिए दुआएं मांग रहे हैं।




– पुलिस महानिदेशक टी के राजेन्द्रन ने अगला आदेश जारी होने तक सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए कहा है।
– सूबे में कानून-व्यवस्था बढ़ा दी गई है।










Home / Political / जयललिता की हालत नाजुक; समर्थक मांग रहे हैं दुआ, AIIMS से डॉक्टरों की टीम रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो