scriptकिरण की शादी आमिर से होना सहनशीलता का प्रमाण : बाबा रामदेव | Kiran Rao's marriage to Aamir Khan is the example of tolerance : Baba Ramdev | Patrika News

किरण की शादी आमिर से होना सहनशीलता का प्रमाण : बाबा रामदेव

Published: Nov 29, 2015 09:18:00 am

बाबा रामदेव ने असहिष्णुता को राजीनतिक बयानबाजी बताया, यहां पढ़ें और क्या बोले योग गुरू

Baba Ramdev

Baba Ramdev

नई दिल्ली। असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान के बयान के बाद बवाल है कि खत्म होता नजर ही नहीं आ रहा। अब बाबा इस मामले पर बाबा रामदेव ने भी एक बयान दे दिया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर खुल कर बात की।

बाबा रामदेव ने कहा, ‘वैसे तो आमिर खान भाई बहुत अच्छे हैं। इन्होंने भारत की महिमा, अतुल्य भारत के विज्ञापन कितने चैनल पर चले हैं। भारत कभी भी असहिष्णु नहीं रहा इसका एक प्रमाण तो ये है कि यदि भारत असहिष्णु होता तो किरण आमिर से शादी नहीं करतीं। किरण की शादी आमिर से हुई है तो इसका मतलब है कि भारत सहिष्णु है।’

बाब रामदेव ने कहा, ‘हिंदुस्तान में रहने वाले जो मुसलमान हैं, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, हिंदू हैं ये सब एक ही जैनेटिक स्ट्रक्चर वाले हैं। सबके जींस एक हैं, खून एक हैं, सबके पूर्वज एक हैं, सबकी संस्कृति, सभ्यता, वतन एक हैं। ये तो पिछले कुछ 500-700 वर्षों में कुछ ईसाई बन गएख्, कुछ जैन बन गए, कुछ बौद्ध बन गए। हममें बहुत भाईचारा है।’

बाबा रामदेव ने असहिष्णुता को राजनीतिक बयानबाजी बताया। उन्होंने कहा, ‘यह जो असहिष्णुता वाली बातें हैं, मुझे राजनैतिक बयानबाजी से ज्यादा कुछ नहीं लगती है। कम से कम देश के सभ्य नागरिकों को जो स्वस्थ्य चिंतन वाले बुद्धिजीवी हैं, उनको ऐसी बातें कर के देश की छवि दुनिया में खराब नहीं करनी चाहिए।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो