scriptतेजस्वी और तेज प्रताप नहीं लेंगे बंगले, घर से ही चलाएंगे सरकार | Lalu's son Tejaswi and Tej Pratap Yadav won't take new gov bungalows, will work from home | Patrika News

तेजस्वी और तेज प्रताप नहीं लेंगे बंगले, घर से ही चलाएंगे सरकार

Published: Nov 24, 2015 12:25:00 pm

लालू और राबड़ी नहीं चाहते कि बच्चे परिवार से अलग रहें। 10 सर्कुलर रोड़ वाले घर पर ही रहेंगे लालू के लाल

Tejaswi and Tej Pratap Yadav

Tejaswi and Tej Pratap Yadav

नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को रोड कन्स्ट्रक्शन मिनिस्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “लोगों ने काम करने के लिए मेंडेट दिया है, भोग लगाने के लिए नहीं। हमारी सरकार काम करेगी और जनता का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा।” 

जानकारी के मुताबिक बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप अलग बंगले में नहीं जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मां राबड़ी देवी के घर से ही काम संभालेंगे। लालू प्रसाद यादव खुद भी अपने बेटों के अलग रहने के पक्ष में नहीं है।

अतः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके भाई और बिहार कैबिनेट में मंत्री तेजप्रताप सरकार की ओर से मिलने वाले अलग बंगलें में नहीं जाएंगे और घर से ही सरकार संभालेंगे।

लालू के दोनों बेटे बहुत कम उम्र में सरकार में मिल हुए हैं। शायद इसीलिए लालू उन्हें अपने साथ रखकर सरकार चलाने के दांव-पेंच सिखाना चाहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो