scriptलालू ने ली चुटकी, कहा-डिग्री फर्जी हो सकती, स्मृति नहीं | Lalu takes jibe on Irani, says degree may be fake, not Smriti | Patrika News

लालू ने ली चुटकी, कहा-डिग्री फर्जी हो सकती, स्मृति नहीं

Published: Jun 26, 2015 11:08:00 am

लालू ने कहा, “केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की
“डिग्रियां” फर्जी हो सकती हैं, लेकिन वह फर्जी नहीं हैं

Lalu Prasad Yadav

Lalu Prasad Yadav

पटना। फर्जी डिग्री मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विपक्षी दल जमकर हमला कर रहे हैं। ऎसे में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी फर्जी डिग्री मामले में चुटकी ली है। लालू ने कहा, “केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की “डिग्रियां” फर्जी हो सकती हैं, लेकिन वह फर्जी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, वह (स्मृति) महिला हैं, काम करतीं हैं। उन्होंने “सास भी कभी बहू थी” सीरियल में काम किया है। ईरानी महिला हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं।

दिल्ली की एक अदालत ने शैक्षणिक योग्यता को गलत बताने के आरोपों पर मामले को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद ईरानी को लेकर लालू ने यह टिप्पणी की है। राजद प्रदेश कार्यालय में पूर्णिया कमिश्नरी के राजद नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद लालू ने स्मृति ईरानी पर ये टिप्पणी की। साथ ही लालू ने कहा कि “केंद्र की पूरी सरकार फर्जी है। वे स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहे हैं। देखते रहिए कि वे क्या बनाते हैं। उन्होंने बुलेट ट्रेन की बात की, लेकिन उसपर 60 हजार करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इतना धन कहां से आएगा?’

आरजेडी सुप्रीमो ने मोदी को सलाह दी कि “पुल की तरह शहर बनाने” के बजाए बेहतर गांव बनाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू की गई “आदर्श ग्राम योजना” धन ना होने के कारण रूक गई है। आपको बता दें कि बिहार में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो