scriptमुख्य पर्यटक स्थलों पर जल्द मिलेगी WiFi सुविधा | Major tourist spots soon to get WiFi fascility | Patrika News

मुख्य पर्यटक स्थलों पर जल्द मिलेगी WiFi सुविधा

Published: May 22, 2015 05:48:00 pm

सरकार अब
जल्द ही देश के मुख्य पर्यटक स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी

Wifi

Wifi

नई दिल्ली। सरकार अब जल्द ही देश के मुख्य पर्यटक स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ये जानकारी गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दी। प्रसाद ने “मंथन एनक्ले”में कहा, “ताजमहल, सारनाथ, बौद्ध गया उन जगहों में हैं, जिन्हें जल्द वाई-फाई सुविधा मिलेगी। हम पहले से ही वाराणसी के घाटों पर वाई-फाई सुविधा दे रहें हैं। साथ ही सरकार पर्यटकों को ई-वीजा की सुविधा भी मुहैया कराएगी।”

प्रसाद ने आगे कहा कि, “हम छोटे शहरों में बीपीओ और कॉल सेंटर बना रहे हैं और पहले चरण में 48 हजार नौकरियां लेकर आएंगे। छोट शहरों में आईटी क्रांति लाने के लिए हम सब्सिडी भी देंगे।” वहीं इ-कॉमर्स की बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि, इ-कॉमर्स एक बड़ा मौका है और हम छोटे गांवो और कस्बों में सामान पहुंचाने के लिए डॉक विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। डॉक विभाग बड़ी इ-कॉमर्स कंपनियों के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर है।

मोदी सरकार के डीजिटल इंडिया के बारे में बात करके हुए प्रसाद ने कहा कि, भारत में जल्द 100 करोड़ मोबाइल सबस्क्राइबर्स होंगे, जबकि दो सालों में इंटरनेट कनेक्शन 30 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ हो जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो