scriptजम्मू कश्मीर विधानसभा से विपक्ष ने किया बहिर्गमन | MLAs marshaled out of J&K assembly | Patrika News

जम्मू कश्मीर विधानसभा से विपक्ष ने किया बहिर्गमन

Published: Apr 01, 2015 03:13:00 pm

सदन में
प्रश्नकाल के दौरान कश्मीर से कांग्रेस तथा एनसी के विधायकों ने किया
बहिर्गमन

Assembly

Assembly

जम्मू। जम्मू कश्मीर में विपक्षी पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) तथा कांग्रेस ने ऊर्जा विकास विभाग की ओर से धनराशि के वितरण में पक्षपात का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कश्मीर से कांग्रेस तथा एनसी के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सरकार ने गर्मियों के लिए जम्मू के लिए दो करोड़ तथा कश्मीर के लिए एक करोड़ की राशि आवंटित की है।

इन विधायकों ने कहा कि सरकार पूरी तरह पक्षपात से काम कर रही है। उन्होंने यहां के सभी क्षेत्रों को एकसमान धनराशि के बंटवारे की मांग की है। सदन के दोबारा शुरू होने के बाद मंत्री बाली भगत ने सरकार की ओर से कहा कि यहां किसी भी तरह का क्षेत्रीय पक्षपात नहीं किया गया है तथा आने वाले दिनों में कश्मीर के लिए और धनराशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर की तुलना में जम्मू में अधिक गर्मी पड़ती है इसलिए यहां अधिक धन संचय की जरूरत है। वहीं कुलगाम के विधायक एम वाई तारिगामी ने कहा कि सदन जम्मू के खिलाफ नहीं है, लेकिन हमारा अनुरोध है कि राशि के बंटवारे में सभी क्षेत्रों का ख्याल रखा जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो