scriptगुजरात में मोदी की किसान रैली- कहा, ‘गरीब की ताकत बढाने के लिए नोटबंदी’ | narendra-modi-addresses-rally-in-gujarat | Patrika News

गुजरात में मोदी की किसान रैली- कहा, ‘गरीब की ताकत बढाने के लिए नोटबंदी’

Published: Dec 10, 2016 12:24:00 pm

Submitted by:

राहुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक दिवसीय दौरे में बनासकांठा जिले
में शनिवार को किसानों की एक रैली संबोधित करने पहुंचे। वह भाजपा के
गांधीनगर स्थित मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।

narendra-modi-addresses-rally-in-gujarat

narendra-modi-addresses-rally-in-gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक दिवसीय दौरे में बनासकांठा जिले में शनिवार को किसानों की एक रैली संबोधित करने पहुंचे। वह भाजपा के गांधीनगर स्थित मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।

यह मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मुख्यालय का उनका पहला दौरा होगा।


प्रधानमंत्री ने कहा…

– किसान मिट्टी खोदकर सोना बना देता है

पीएम नहीं संतान बन कर आया हूँ- मोदी

8 नवम्बर के बाद 100 के नोट की ताकत बढ़ी- मोदी

-8 नवम्बर के बाद बड़ों की तरफ कोई नहीं देख रहा

-गरीब की ताकत बढाने के लिए नोटबंदी

-देश बड़े नोटों के ढेर के नीचे दबने लगा था




-कच्चा पक्का का खेल पक्का हो गया

-मेरी लड़ाई आतंकवाद और कालेधन के खिलाफ है

-आतंकवादियों को जहां से ताकत मिलती थी उसे रोकने में सफलता मिली है।

-जाली नोटों से आतंकवाद बढ़ता है।

-जाली नोट के कारोबारी नोट बहा रहे हैं

-70 साल तक ईमानदार लोगों को लूटा गया

-आज ईमानदार लोगों को भड़काया जा रहा है

-भृष्टाचारी और कालेधन वालों पर नकेल लगी है

-नोटबंदी पर लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया

-मेरा देश स्वार्थी लोगों का देश नहीं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो