scriptनेशनल हेराल्ड केस : पेशी से छूट पाने SC पहुंचे सोनिया, राहुल | National Herald case : Sonia and Rahul Gandhi heads to SC | Patrika News

नेशनल हेराल्ड केस : पेशी से छूट पाने SC पहुंचे सोनिया, राहुल

Published: Feb 04, 2016 01:04:00 pm

दिल्ली हाइकोर्ट ने इस मामले में उनकी अर्जी को ठुकरा चुका है, 20 फरवरी को होनी है पेशी

Rahul Gandhi Sonia Gandhi

Rahul Gandhi Sonia Gandhi

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में पेशी से छूट पाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। मामले में 19 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचने पर इसे बतौर भारतीय नागरिक अपनी जिम्मेदारी बताने वालीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मामले में स्पेशल लीव पिटीशन देकर निजी तौर पेशी से छूट मांगी है। दिल्ली हाइकोर्ट ने इस मामले में उनकी अर्जी को ठुकरा दिया था।

20 फरवरी को होनी है सुनवाई

सोनिया और राहुल को कोर्ट ने 20 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। जबकि सोनिया और राहुल ने सुनवाई से पहले पेशी से छूट की मांग की है। इस बहुचर्चित मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी को बिना शर्त 50000 रुपए के श्यॉरिटी बॉन्ड के साथ जमानत दे दी थी। इस केस में सुमन दुबे और सैम पित्रोदा ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

यह कहा था सोनिया गांधी ने

19 दिसंबर को हुई इस पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते ही सोनिया गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहा था –

– मैं अदालत में साफ मन से और उसी तरह पेश हुई हूं जैसे कि कोई नागरिक पेश होता।
– देश का कानून सबके लिए बराबर है।
– मौजूदा सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने में लगी हुई है, हम लोग इनसे डर नहीं रहे हैं।

यह कहा था राहुल गांधी ने

– मोदी जी झूठे आरोप लगवाते हैं और सोचते हैं कि विपक्ष झुक जाएगा।
– मैं और कांग्रेस पार्टी नहीं झुकेंगे।
– हम गरीब और कमजोर लोगों के लिए लड़ते रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो