scriptअगले साल 1 अप्रेल से बिहार में नहीं बिकेगी शराब : नीतीश | Nitish announces ban on liquor in Bihar from 1st April | Patrika News
राजनीति

अगले साल 1 अप्रेल से बिहार में नहीं बिकेगी शराब : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समारोह में घोषणा की कि एक अप्रेल 2016 से राज्य में शराब बंदी लागू कर दी जाएगी

Nov 26, 2015 / 03:00 pm

जमील खान

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार में अगले वर्ष एक अप्रेल से शराब की विक्री पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ‘मद्य निषेध’ दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक समारोह में घोषणा की कि एक अप्रेल 2016 से राज्य में शराब बंदी लागू कर दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को विस्तृत नीति तैयार करने को कहा गया है। कुमार ने कहा कि राज्य में एक अप्रेल 2016 से नई उत्पाद एवं मद्य निषेध नीति लागू कर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। मद्य निषेध नीति के लागू होने से राजस्व पर 4000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा और इसकी भरपायी के लिए अलग से उपाय किए जाएंगे।

Home / Political / अगले साल 1 अप्रेल से बिहार में नहीं बिकेगी शराब : नीतीश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो