script‘सुशासन बाबू’ की महागठबंधन के साथ ऐसी रही यात्रा | Nitish Kumar by a huge majority it would be like the journey of a coalition | Patrika News
राजनीति

‘सुशासन बाबू’ की महागठबंधन के साथ ऐसी रही यात्रा

कहा जाता है कि राजनीति में कब हवा का रुख बदलता है इसे किसीको पता नहीं होता और बिहार की सियासत में भी कुछ ऐसा ही हुअा है। नीतीश के इस अप्रत्‍याशित फैसले से महागठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी और कांग्रेस हैरान है। 

Jul 26, 2017 / 11:39 pm

ललित fulara

नई दिल्ली: आखिरकार बिहार में 20 महीने में ही गठबंधन टूट गया। वर्ष 2015 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में नतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन का कारवां शुरू हुआ था। लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप में फंसी लालू फैमिली के बाद नीतीश कुमार खुद को किनारा करने लगे और 26 जुलाई की शाम 3 घंटे में ही बिहार की सियासत बदल गई। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ।

महागठबंधन की घटना क्रम पर नजर
कहा जाता है कि राजनीति में कब हवा का रुख बदलता है इसे किसीको पता नहीं होता और बिहार की सियासत में भी कुछ ऐसा ही हुअा है। नीतीश के इस अप्रत्‍याशित फैसले से महागठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी और कांग्रेस हैरान है। महागठबंधन की घटनाक्रम पर डालते हैं एक नजर।
 

26 जुलाई 2017 – तेजस्वी के इस्तीफे से राजद का इनकार. शाम को नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

18 जुलाई 2017: कैबिनेट मीटिंग के बाद नीतीश ने तेजस्‍वी के साथ व्‍यक्तिगत रूप से बैठक की. 

16 जुलाई 2017 : तेजस्वी यादव को सफाई देने के लिए कहते हुए जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि हमें सत्ता छोड़ने में पांच मिनट नहीं लगेगा लेकिन सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते।
 
18 जुलाई 2017: कैबिनेट मीटिंग के बाद नीतीश ने तेजस्‍वी के साथ व्‍यक्तिगत रूप से बैठक की।

15 जुलाई 2017 : नीतीश की अध्‍यक्षता में आयोजित वर्ल्‍ड यूथ स्किल डे कार्यक्रम से तेजस्‍वी यादव ने किनारा किया। उनकी नामपट्टिका को पहले कपड़े से ढंका गया और फिर हटा दिया गया।

14 जुलाई 2017 : रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार और लालू यादव से मतभेद खत्‍म करने का अनुरोध किया. हालांकि लालू ने कहा, उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं है। उन्‍हें कहा कि वे महागठबंधन को टूटने नहीं देंगे।

जुलाई 2017 : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

जून 2017 : नीतीश ने एनडीए की ओर से घोषित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया।

नवंबर 2016 : नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से उठाए गए नोटबंदी के कदम को नीतीश कुमार ने सराहा।

सितंबर 2016 : नीतीश ने सेना द्वारा पाकिस्‍तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ की

सितंबर 2015 : आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने विवादित बयान दिया। कहा-नीतीश परिस्थितियों के कारण मुख्यमंत्री बने।

नवंबर, 2015: बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में आया महागठबंधन, सरकार बनी।

नवंबर, 2015: बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में आया महागठबंधन, सरकार बनी।

नवंबर, 2015: बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में आया महागठबंधन, सरकार बनी।

जून 2015 : नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद के लिए चेहरा घोषित किया गया।

जुलाई 27, 2014 : जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन का ऐलान हुआ

Home / Political / ‘सुशासन बाबू’ की महागठबंधन के साथ ऐसी रही यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो