scriptदिल्ली में बिजली बिल आधे करने पर एनटीपीसी ने उठाए सवाल | NTPC questions to kejriwal | Patrika News
राजनीति

दिल्ली में बिजली बिल आधे करने पर एनटीपीसी ने उठाए सवाल

एनटीपीसी के अधिकारियों का कहना है कि महंगे कोयले और बढ़ते परिवहन खर्च के बीच बिजली सस्ती कैसे की जा सकती है?

Mar 31, 2015 / 09:27 pm

विकास गुप्ता

NTPC

NTPC

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिजली बिल आधा करने के फैसले पर बिजली कंपनी एनटीपीसी ने सवाल उठाए हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि महंगे होते कोयले और बढ़ते परिवहन खर्च के बीच बिजली सस्ती कैसे की जा सकती है?

केजरीवाल के जिन वायदों से उन्हें दिल्ली की सत्ता मिली उनमें से अब तक एक भी पूरा नहीं हुआ। पहले, मुफ्त पानी के वायदे पर हरियाणा सरकार ने बट्टा लगाया, फिर बिजली बिल आधा करने के मुद्दे पर बिजली वितरण कंपनियां अदालत की शरण में जा पहुंची। अब रही-सही कसर एनटीपीसी ने पूरी कर दी है। एनटीपीसी के बदरपुर बिजली संयंत्र में पैदा होने वाली 705 मेगॉवाट बिजली दिल्ली को मिलती है।

Home / Political / दिल्ली में बिजली बिल आधे करने पर एनटीपीसी ने उठाए सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो