script

वन रैंक वन पेंशन मुद्दा: पूर्व सैनिकों से मिले राहुल गांधी

Published: May 23, 2015 01:50:00 pm

राहुल ने कहा किह संवेदनशील मामला है और इसके के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा

rahul gandhi meets ex-soldiers

rahul gandhi meets ex-soldiers

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर एक पद एक पेंशन के मामले में वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। राहुल ने यहां कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व सैनिकों के 130 प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि सरकार पूर्व सैनिकों की इस लंबी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में निर्णय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-संप्रग सरकार पहले ही ले चुकी थी। चुनाव के बाद केंद्र में आई मोदी सरकार को इसके क्रियान्वयन के बारे में ही फैसला लेना था लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे है। यह संवेदनशील मामला है और इसके के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि वन रैंक वन पेंशन के लागू न होने से पूर्व सैनिकों में रोष है। यूपीए सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में इसकी घोषणा की थी और इसके लिए 8300 करोड़ रूपये का बजट भी जारी किया था। लेकिन कैग का मानना है कि इस पर 9300 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा। 

ट्रेंडिंग वीडियो