scriptलोग देश छोडऩे को स्वतंत्र, आबादी घटेगी : अदित्यनाथ | People free to leave India, population will go down : Adityanath | Patrika News

लोग देश छोडऩे को स्वतंत्र, आबादी घटेगी : अदित्यनाथ

Published: Nov 24, 2015 05:06:00 pm

आमिर खान के बयान के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद
आदित्यनाथ ने कहा, यदि कोई देश छोडऩा चाहता है, तो क्या हम उसे रोक सकते
हैं

Adityanath

Adityanath says ghar wapsi will continue till conversion restricted

नई दिल्ली। देश में बढ़ रही असहिष्णुता पर जारी बहस को हवा देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि लोग देश छोडऩे के लिए स्वतंत्र हैं, इससे देश की आबादी घटेगी।

आमिर खान के बयान के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ ने कहा, यदि कोई देश छोडऩा चाहता है, तो क्या हम उसे रोक सकते हैं? इससे कम से कम हमारे देश की आबादी में कमी होगी। क्या इसे आप असहिष्णुता कहते हैं? जो इस्लामिक स्टेट (अईएस) कर रहा है, क्या वह सहिष्णुता है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले रामनाथ गोयनका पुरस्कार समारोह के दौरान आमिर खान ने कहा था कि देश में बढ़ रही असुरक्षा की भावना को लेकर उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे देश छोडऩे तक की बात कही।

अभिनेता ने कहा कि देश में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। उन्होंने पुरस्कार लौटाने वाली हस्तियों का समर्थन किया और कहा कि पुरस्कार लौटाना रचनात्मक लोगों द्वारा अपना असंतोष जाहिर करने का एक तरीका है।

ट्रेंडिंग वीडियो