scriptगुजरात हिंसा से देश को हुई पीड़ा: पीएम मोदी | PM Modi feels sorry for gujarat riots | Patrika News

गुजरात हिंसा से देश को हुई पीड़ा: पीएम मोदी

Published: Aug 30, 2015 04:52:00 pm

गुजरात में नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत से पूरे देश को सदमा और पीड़ा महसूस हुई: मोदी

narendra modi

narendra modi

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में गुजरात में आरक्षण के मुद्दे पर हुई हिंसा पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि गुजरात में नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत से पूरे देश को सदमा और पीड़ा महसूस हुई।

“हिंसा के तांडव” के रूप में गुजरात की हिंसा का वर्णन करते हुए मोदी ने रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में कहा कि सरदार पटेल और महात्मा गांधी की भूमि पर जब कुछ होता है तो पूरा देश बैचेन हो जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात अब शांति की ओर लौट रहा है।



उल्लेखनीय है कि हाल ही में गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर समुदाय के नेता हार्दिक पटेल की अगुवाई में महाक्रांति रैली निकाली गई थी। रैली के बाद गुजरात बंद का भी आव्हान किया गया था जिसके बाद पूरे राज्य में कई जगह हिंसा फैल गई थी। हिंसा को फैलने के रोकने के लिए वहां अद्र्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी। हार्दिक पटेल के समर्थकों ने कई जगह तोड़-फोड़ और आगजनी भी की थी। हिंसा फैलने के बाद पीएम मोदी ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो