scriptस्वर्ण मंदिर में कुछ ऐसे पहुंचे PM, बाल्टी लेकर ऐसे सर्व किया लंगर | PM Modi serves langar at the Golden Temple | Patrika News

स्वर्ण मंदिर में कुछ ऐसे पहुंचे PM, बाल्टी लेकर ऐसे सर्व किया लंगर

Published: Dec 04, 2016 09:20:00 am

Submitted by:

ललित fulara

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर परोसा।

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली/चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बाल्टी लेकर लंगर सर्व किया। प्रधानमंत्री ने बिना किसी प्रोटोकॉल के पंक्ति में बैठे लोगों को लंगर परेसा। बता दें कि मोदी ‘हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने के लिए शाम को यहां पहुंचे थे।


पीएम मोदी ने उठाया सरसों के साग व दाल का लुत्फ
-पीएम मोदी और अशरफ गनी को ‘सड्डा पिंड’ में सरसों का साग और दाल परोसी गई। 
-‘सड्डा पिंड’ एक गांव है। इसे सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रतिनिधियों को लोकप्रिय पंजाबी व्यंजनों को परोसने के लिए बनाया गया है।
– पाक सलाहकार सरताज अजीज सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को भी ‘सड्डा पिंड’ में लजीज पकवान परोसे गए।
-यह 12 एकड़ में फैला हुआ है।
– पंजाब के पारंपरिक खानों में कड़ी पकोड़ा, जीरा पुलाव, अमृतसरी कुलचा, परांठा, नान, अमृतसरी फिरनी, मूंग दाल का हलवा और गुलाब जामून शामिल थी।
-मांसाहारी खाने में फिश टिक्का, मुर्ग टिक्का, गलोटी कबाब, पनीर मक्की सीख, बटर चिकन, बोटो ऑफ लॉरेंस पकवान थे। 
– मोदी, गनी और अन्य प्रतिनिधि गांव में करीब एक घंटा रूके।




(बाल्टी लेकर लंगर सर्व करते प्रधानमंत्री मोदी)




-प्रधानमंत्री ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका
-अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी सम्मलेन में हिस्सा लेने स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे। 



(स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकते प्रधानमंत्री मोदी)




-इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद थीं। 
– प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति अशरफ ने विरासत गलियारे काे भी देखे। 
– हरमिंदर साहिब को ही स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है। 

( अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से गुफ्तगू करते मोदी)



फोटो साभार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर/विकास स्वरूप ट्विटर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो