scriptपीएम मोदी आज करेंगे नेताजी से जुड़ी 100 फाइलें सार्वजनिक  | PM Modi will public 100 Files on Netaji Subhas Chandra Bose on today | Patrika News

पीएम मोदी आज करेंगे नेताजी से जुड़ी 100 फाइलें सार्वजनिक 

Published: Jan 23, 2016 08:03:00 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक करेंगे

Netaji subhash chandra bose files

Netaji subhash chandra bose files

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 फाइलों की डिजिटल प्रतियों को हर महीने सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। अभिलेखागार जल्द ही नेताजी से संबंधित 100 फाइलों को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, नेताजी की जयंती 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन फाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक करेंगे। इन फाइलों को सुलभ कराने के लिए लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग पूरी होगी। यही नहीं, इससे विद्वानों को नेताजी पर आगे और अनुसंधान करने में भी सुविधा होगी।

25 फाइलें प्रतिमाह
बयान के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार प्रारंभिक संरक्षण उपायों और डिजिटीकरण के बाद नेताजी से संबंधित 100 फाइलों को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएगा। अभिलेखागार ने नेताजी पर 25 फाइलों की डिजिटल प्रतियों को हर महीने सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो