script

अब मोदी के ट्वीट्स SMS के जरिए मोबाइल यूजर्स तक नि:शुल्क

Published: Mar 25, 2015 01:00:00 am

पीएम मोदी और सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट अब एसएमएस के जरिए मोबाइल यूजर्स तक निशुल्क उपलब्ध होंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट अब एसएमएस के जरिए मोबाइल यूजर्स तक नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। साथ ही कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर पर जारी संदेश भी अब मोबाइल पर पाने की सुविधा होगी। यह काम आज शुरू हुई नई सेवा “ट्विटर संवाद” के शुरू होने से संभव हो सका है। मोदी सरकार ने टि्वटर के सहयोग से यह सेवा शुरू की है। ट्विटर के वैश्विक सीईओ डिक कॉस्टोलो ने आज इस सेवा की शुरूआत की। कॉस्टोलो इस समय भारत की अपनी पहली यात्रा पर यहां हैं और आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की जिसमें उन्होंने आपसी सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में चर्चा की।

ट्विटर संवाद सेवा के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आओ अपना संपर्क और मजबूत करें। 011 3006 3006 पर मिस्ड कॉल करें और मेरे ट्वीट एसएमएस के जरिए अपने मोबाइल पर पाएं। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग नेटवर्क ने कहा है कि यह नई सेवा पहले ही 16-ट्विटर हैंडल में आ गई है। इसमें मोदी के अलावा विदेश मंत्रालय, बेंगलुरू सिटी पुलिस और गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो