scriptअरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे. पी. राजखोवा बर्खास्त किए गए  | President directs jp rajkhowa shall be removed as governor of arunachal pradesh | Patrika News

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे. पी. राजखोवा बर्खास्त किए गए 

Published: Sep 12, 2016 07:32:00 pm

राष्ट्रपति ने अगली व्यवस्था होने तक मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन को अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार संभालने को कहा है।

JP Rajkhowa

JP Rajkhowa

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे. पी. राजखोवा को उनके पद से हटा दिया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने राजखोवा को पद छोडऩे का निर्देश दिया है। राजखोवा ने पिछले दिनों इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया था। राष्ट्रपति ने अगली व्यवस्था होने तक मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन को अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार संभालने को कहा है।

इससे पहले खबरें आई थीं कि अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल से केंद्र सरकार ने इस्तीफा मांगा था। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने से मना कर दिया था। ज्योति प्रसाद राजखोवा ने कहा था कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। राजखोवा ने कहा थी कि केंद्र सरकार ने उनसे 31 अगस्त तक इस्तीफा देने के लिए कहा था। राज्यपाल ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि वो मुझे पद से बर्खास्त करें, 

राज्यपाल राजखोवा को केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के लिए कहा है। इससे पहले राजखोवा तब भी खबरों में आए थे जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में कांग्रेस सरकार को बहाल करते हुए राज्यपाल की चुनी हुई सरकार को अपमानित करने से बचने की सलाह दी थी। सोमवार (5 सितंबर) को गुवाहाटी के एक चैनल से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं चाहता हूं कि वो मुझे बरखास्त करें। राष्ट्रपति को अपना असंतोष सार्वजनिक करने दीजिए। सरकार को संविधान के अनुच्छेद 156 की इस्तेमाल करने दीजिए।

राजखोवा ने बताया था कि 27 अगस्त को गुवाहाटी के एक गैर-सरकारी व्यक्ति ने फोन करके उनसे स्वास्थ्य कारणों के आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहा। राजखोवा ने बताया था कि मैंने उस व्यक्ति से कहा कि सरकार में जो मेरा इस्तीफा चाहता है वो मुझे सीधे फोन करे। जब ऐसी कोई कॉल नहीं आई तो मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फोन किया और पूछा कि क्या ये सही है। राजनाथ ने साफ कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और गृह मंत्री ने मेरे काम की तारीफ भी की। लेकिन जब मैंने एक दूसरे केंद्रीय मंत्री को फोन किया तो उन्होंने मुझे 30 अगस्त को वापस फोन करके कहा कि उच्च स्तर पर आपके द्वारा स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने का फैसला लिया जा चुका है।

राजखोवा के अनुसार उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वो 47 दिन पहले ही इलाज कराकर लौटे हैं और अब पूरी तरह सेहतमंद हैं। असम के पूर्व मुख्य सचिव राजखोवा को जून 2015 में अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था। राजखोवा ने कहा कि उन्होंने इस पद के लिए कभी कोई गोलबंदी नहीं की थी, न ही वो किसी बीजेपी नेता से राज्यपाल पद के लिए संपर्क किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो