scriptराष्ट्रपति चुनाव: 33 फीसदी दागी सांसद-विधायक डालेंगे वोट  | Presidential Election 2017: 33% voter With Criminal Record | Patrika News

राष्ट्रपति चुनाव: 33 फीसदी दागी सांसद-विधायक डालेंगे वोट 

Published: Jul 15, 2017 02:19:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

देश का प्रथम व्यक्ति चुनने के लिए वोट डालने वाले 4852 सांसदों-विधायकों में से 33 प्रतिशत सदस्य ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।

President Election

President Election

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से रामनाथ कोविंद और संयुक्त विपक्ष की तरफ से मीरा कुमार उम्मीदवार हैं। दोनों ही नेता राज्यों का दौरा करते हुए अपने लिए वोट मांग रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच के एक विश्लेषण के मुताबिक, इनमें से किसी एक को देश का प्रथम व्यक्ति चुनने के लिए लोकसभा के 543 सांसदों के 3,84,444 राज्यसभा के 233 सांसदों के 1,64,964 और विधानसभाओं के 4120 विधायकों के 5,49,495 वोट डाले जाएंगे। इन वोटों को डालने वाले सांसदों और विधायकों में बड़ी संख्या में ऐसे सदस्य भी शामिल हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं या फिर जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


ramnath kovind के लिए चित्र परिणाम


ये भी पढ़ें-


1581 सांसदों-विधायकों पर आपराधिक मुकदमे
वोट डालने वाले 4852 सांसदों-विधायकों में से 33 प्रतिशत यानी 1581 सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने हाल में हुए चुनाव से पहले दिए शपथपत्र में खुद के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होने की बात कही है। लोकसभा के 543 सांसदों में 184 (34 फीसदी) और राज्यसभा के 231 सांसदों में से 44 (19 फीसदी) और 4078 विधायकों में से 1353 (33 फीसदी) ने खुद पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाने की बात मानी है। 

meira kumar के लिए चित्र परिणाम


ये भी पढ़ें-

9 फीसदी ही महिला माननीय डाल सकेंगी वोट
राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 9 फीसदी यानी 451 महिला माननीय ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगी। इनमें सबसे ज्यादा महिला विधायकों के वोट यूपी विधानसभा से पड़ेंगे। इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे पर मध्य प्रदेश है।

president election india के लिए चित्र परिणाम

ये भी पढ़ें-

20 फीसदी पर हैं गंभीर आपराधिक मामले
राष्ट्रपति चुनाव में 4852 सांसदों-विधायकों में से 993 सदस्यों (20 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इसमें लोकसभा के 543 में से 117 और राज्यसभा के 231 सदस्यों में से 16 सांसदों और 4078 विधायकों में से 860 ने गंभीर आपराधिक केस दर्ज की बात शपथ पत्र में मानी है। सांसदों-विधायकों के कुल 1091472 वोटों में से 34 प्रतिशत यानी 3,67,393 वोट उनके पड़ेंगे, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो