scriptPM मोदी से मिलने के बाद पैर में डाली चप्पल, डेढ़ साल रहा नंगे पांव | Rajasthan man quits footwear for PM Modi | Patrika News
राजनीति

PM मोदी से मिलने के बाद पैर में डाली चप्पल, डेढ़ साल रहा नंगे पांव

राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी बलवंत कुमावत की मुराद आखिरकार पूरी हो गई, उसने मोदी से मुलाकात न होने तक चप्पल पहनना छोड़ दिया

Aug 22, 2015 / 10:06 am

शक्ति सिंह

PM modi fan

PM modi fan

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी बलवंत कुमावत की डेढ़ साल पुरानी मुराद आखिरकार पूरी हो गई और उसने अपने पैरों में चप्पल पहन ली। बलवंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद ही चप्पल पहनने की प्रतिज्ञा की थी।

हाल ही में बलवंत की पीएम मोदी से मुलाकात हो गई जिसके बाद उसने पैरों में चप्पल डाल ली। जानकारी के अनुसार उसने दो साल पहल इच्छा जताई थी कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और इसके बाद से उसने मोदी से मुलाकात न होने तक चप्पल पहनना छोड़ दिया। इसके बाद से वह बिना चप्पल के रह रहे थे।

बलवंत से मिलने के दौरान पीएम मोदी ने कहाकि आगे से वे ऎसी कोई प्रतिज्ञा न लें जिससे शरीर को पीड़ा हो। साथ ही कुमावत को राष्ट्र निर्माण के सकारात्मक काम में लगने की सलाह दी।

Home / Political / PM मोदी से मिलने के बाद पैर में डाली चप्पल, डेढ़ साल रहा नंगे पांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो