scriptराष्ट्रपति चुनाव: जानें किस राज्य में किसको कितने मिले वोट | Rashtrapati chunav: Know the state votes | Patrika News

राष्ट्रपति चुनाव: जानें किस राज्य में किसको कितने मिले वोट

Published: Jul 20, 2017 04:04:00 pm

Submitted by:

Prashant Jha

अभी तक रामनाथ कोविंद के पक्ष में 1389 वोट पड़े हैं, जिनकी वैल्यू – 4 79585 है। वहीं मीरा कुमार के पक्ष में 576 वोट पड़े हैं। जिनका वैल्यू  20 4594 है। 

presidential election

presidential election

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना चल रही है। संसद के बैलेट के अलाव राज्यों में हुई वोटिंग और क्रॉस वोटिंग पर सबकी नजरें हैं। रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार की राज्यवार वोटों की सूची पर एक नजर डालते हैं। अभी तक रामनाथ कोविंद के पक्ष में 1389 वोट पड़े हैं, जिनकी वैल्यू – 4 79585 है। वहीं मीरा कुमार के पक्ष में 576 वोट पड़े हैं। जिनका वैल्यू 20 4594 है। अभी तक 11 राज्यों की काउंटिंग हो चुकी है। 



राज्यों की लिस्ट –
गोवा – रामनाथ कोविंद 25, मीरा कुमार 11

गुजरात – रामनाथ कोविंद 132, मीरा कुमार 49

हरियाणा – रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16

हिमाचल प्रदेश – रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37 

जम्मू-कश्मीर – रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30

झारखंड – रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26

आंध्र प्रदेश – रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0

अरुणाचल प्रदेश – रामनाथ कोविंद 448, मीरा कुमार 24

असम – रामनाथ कोविंद 10,556, मीरा कुमार 460

बिहार – रामनाथ कोविंद 22490, मीरा कुमार 18867
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो