scriptविकास की पिच पर प्रधानमंत्री से आगे निकले सचिन | Sansad Aadarsh Gram Yojna : Sachin Tendulkar develops the villages he adopted | Patrika News

विकास की पिच पर प्रधानमंत्री से आगे निकले सचिन

Published: Aug 26, 2016 09:47:00 am

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद दिए गए गांव में विकास करने में सचिन तेंदुलकर निकले आगे

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar

नेल्लोर। आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले का पुत्तम राजूवरी कंदरिगा अब किसी स्मार्ट सिटी से कम नहीं। सड़कें बन गई हैं। जगह-जगह टाइल लगी हैं। 24 घंटे पानी और बिजली उपलब्ध है। पूर्व क्रिकेटर व राज्यसभा सासंद सचिन तेंदुलकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव को गोद लेने के बाद इसकी सूरत बदल दी है। अब तक जितने भी सांसदों ने देशभर में गांव गोद लिए हैं उनमें सचिन के प्रयास को सबसे सफल बताया जा रहा है। गांव में 150 परिवार रहते हैं। पहले यहां के हालात बेहद खराब थे। सड़कें कच्ची थीं। स्कूल और डिस्पेंसरी अच्छे हालत में नहीं थे। लेकिन सचिन के गोद लेते ही गांव की तस्वीर ही बदल गई। अब लोगों ने टेलरिंग शॉप खुलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर फोकस कर रहे हैं।

ई-टॉयलेट भी बना

यहां 32 छात्रों का एक मात्र स्कूल है। इसमें ई-टॉयलेट हैं। यह देश का पहला गांव है जहां इस तरह की आधुनिक व्यवस्था है।

गांव : पुत्तम राजूवरी कंदरिगा (आंध्र प्रदेश)

जनसंख्या : 465
गोद लिया : 16 अक्टूबर 2014
24 घंटे बिजली और पानी पर
2.79 करोड़ की राशि जारी की संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत
2.90 करोड़ की राशि जारी की जिला प्रशासन ने
1.70 करोड़ का खर्च सड़क और डे्रनेज पर

गांव : जयापुर (वाराणसी, यूपी)

जनसंख्या :
4200 (घर : 401)
गोद लिया : 7 नवंबर 2014
12 से 14 घंटे ही आती है बिजली
720 शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्माण 650 का ही
ज्यादातर शौचालयों में गंदगी है जिससे वे इस्तेमाल करने लायक नहीं हैं
बेतरतीब सड़कों का निर्माण, ज्यादातर टूट चुकी हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो