scriptशिवसेना ने PM पर साधा निशाना;पूछा- नोटबंदी से क्या हुआ, मर रहे हैं लोग | Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray attack modi on demenotization | Patrika News

शिवसेना ने PM पर साधा निशाना;पूछा- नोटबंदी से क्या हुआ, मर रहे हैं लोग

Published: Dec 18, 2016 09:17:00 am

Submitted by:

ललित fulara

नोटबंदी की घोषणा करते हुए बीजेपी ने कहा था कि इससे आतंकी हमले खत्म हो जाएंगे लेकिन क्या ऐसा हुआ है?

Uddhav Thackeray

Uddhav Thackeray

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी से कौन-सा उद्देश्य पूरा हुआ है? लोग बैंक की कतारों में मर रहे हैं और आतंकवादियों का हमला अब भी जारी है। ऐसे में नोटबंदी का मूल उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है। 


उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोरारजी देसाई ने 1978 में नोटबंदी की थी, उससे क्या हुआ? अर्थव्यवस्था क्यों नहीं बहुत अच्छे स्तर पर पहुंची। प्रधानमंत्री कहते हैं कि इंदिरा गांधी ने 1971 में नोटबंदी के फैसले की उपेक्षा की इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था सफर कर रही है। अब केंद्र के नोटबंदी के फैसले से कौन-सा उद्देश्य पूरा हुआ है?

जवान रिटायर होने के बाद खुद की गोली से मर रहे हैं
दरअसल, उद्धव ठाकरे एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान नोटबंदी के फैसले से आम आदमी को हो रही कठिनाइयों का जिक्र किया और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जवानों ने देश की सेवा की और दुश्मन की गोलियों का सामना किया। लेकिन रिटायर होने के बाद उन्हें उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब वे खुद की गोलियों से मर रहे हैं।’ 


उद्धव ने कहा, नोटबंदी की घोषणा करते हुए बीजेपी ने कहा था कि इससे आतंकी हमले खत्म हो जाएंगे लेकिन क्या ऐसा हुआ है? जवान पहले की तरह शहीद हो रहे हैं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो