script

मुलायम के बर्थडे में अमर के आने पर बोले आजम, कूड़ा करकट आ जाता है

Published: Nov 23, 2015 08:36:00 am

उन्होंने जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को RSS और मदनी को इजरायल का एजेंट करार दिया

Azam Khan

Azam Khan

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने रविवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और जमायत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी को निशाने पर लिया। उन्होंने बुखारी को आरएसएस का और मदनी को इजरायल का एजेंट करार दिया। आजम ने कहा, ‘मेरे बेटे ने अगर गैर-मुस्लिम लड़की से शादी की होती तो हंगामा हो जाता। लेकिन इमाम बुखारी के बेटे ने ऐसा किया और आरएसएस वाले शांत बैठे रहे!’

सपा प्रमुख मुलायम के जन्मदिवस पर पूछे सवालों पर जवाब देते हुए वे बोले, ‘कल देर रात सैफई में जो केक काटा गया था, वह असली केक नहीं था। असली केक तो उनके साथ कटा था। सपा के पूर्व नेता अमर सिंह के सैफई पहुंचने पर भी उन्होंने तंज कसा। आजम ने कहा, ‘बड़े कायक्रमों में कूड़ा करकट आ ही जाता है।’

वहीं मुलायम सिंह के जन्मदिन का केक समय से पहले काटने के बारे में आजम खान ने कहाकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ, यह मेरे खिलाफ साजिश है। मैंने नेताजी का जन्मदिन तय समय पर केक काटकर मनाया था। मथुरा में गौशाला के लिए 20 लाख रुपये देने के बारे में उन्होंने कहाकि, आज लोग कुत्ते पालते हैं और अपने पास बैठाते हैं लेकिन गायों को बाहर छोड़ देते हैं और वे पॉलिथीन खाती हैं। गायों की रक्षा की जानी चाहिए। 

ट्रेंडिंग वीडियो