scriptGST के चलते Renault की Kwid 30,000 और डस्टर 1 लाख रुपए तक सस्ती हुई  | GST impact: Renault cuts vehicle prices by up to 7% | Patrika News

GST के चलते Renault की Kwid 30,000 और डस्टर 1 लाख रुपए तक सस्ती हुई 

Published: Jul 05, 2017 07:21:00 pm

Renault के इस कदम के बाद रेनॉल्‍ट की गाडि़यां 5,200 रुपए से लेकर 1.04 लाख रुपए तक सस्‍ती हो गई हैं

Renault Kwid Climber

Renault Kwid Climber

नई दिल्‍ली। कार निर्माता कंपनी रिनॉल्ट की लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड कुई महीनों से भारतीय आॅटो मार्केट पर कब्जा बनाए हुए। बेस्ट सेलिंग कार के मामलें मे उसने मारुति आॅल्टो 800 को पीछे छोड़ दिया है। अब इसकी कार की सेलिंग और बढ़ने की उम्मीद है, इसकी वजह है इसकी कार कीमतों में हुई भारी कटौती। 

बता दें फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault ने आज भारत में अपने वाहनों की कीमतों में 7 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह निर्णय अपने ग्राहकों को जीएसटी का लाभ पहुंचाने के लिए लिया है। कंपनी की इस कदम के बाद रेनॉल्‍ट की गाडि़यां 5,200 रुपए से लेकर 1.04 लाख रुपए तक सस्‍ती हो गई हैं।

Renault की पॉपुलर हैचबैक क्विड क्‍लाइंबर ऑटोमैटिक की कीमतों में 5,200 रुपए से लेकर 29,500 रुपए तक की कटौती की है। इसी प्रकार एसयूवी डस्‍टर आरएक्‍सजेड एडब्‍ल्‍यूडी की कीमत 30,400 रुपए से लेकर 1,04,700 रुपए तक कम हुई है। वहीं लॉजी स्‍टेपवे आरएक्‍सजेड की कीमत में 25,700 रुपए से लेकर 88,600 रुपए तक की कमी की गई है। 

इस बात की जानकारी Renault इंडिया ऑपरेशन कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सुमित स्‍वहाने ने दी। सुमित ने अपने बयान में कहा कि हमने जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाने के उद्देश्य से कदम उठाया है। उन्‍होंने कहा कि जीएसटी का क्रियान्‍वयन सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है, इससे एक देश एक टैक्‍स की व्‍यवस्‍था शुरू हुई है। इससे देश में बिजनेस करना और आसान होगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो