scriptसामने आए महिन्द्रा केयूवी 100 के फीचर्स, जानिए क्या खास है | Mahindra KUV 100 features, mileage, price | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

सामने आए महिन्द्रा केयूवी 100 के फीचर्स, जानिए क्या खास है

दो इंजन और 4 वेरियंट में आ रही है महिन्द्रा केयूवी 100

Dec 29, 2015 / 12:14 pm

Anil Kumar

Mahindra KUV 100

Mahindra KUV 100

नई दिल्ली। महिन्द्रा ने जैसे ही अपनी माइक्रो एसयूवी कार KUV 100 से पर्दा हटाया है, यह कार काफी सुर्खियां बटोर रही है। अब इस कार से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं, जो इस कार के फैंस के उत्साह को और बढ़ाने वाली हैं। केयूवी 100 कार 15 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। यह कार दो इंजन और चार वेरियंट्स में मिलने वाली है जो इस प्रकार है। 

महिन्द्रा केयूवी 100 में इंजन-
Mahindra KUV 100 में नया एम-फाल्कन सीरीज का पेट्रोल व डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर, 3-सिलेन्डर इंजन दिय गया है जो 82 बीएचपी का पावर 5,500 आरपीएम पर व 114 एनएम का टॉर्क 3,500 आरपीएम पर जनरेट करता है। वहीं, डीजल मॉडल में 1.2 लीटर, 3-सिलेन्डर टर्बो इंजन दिया गया है जो 77 बीएचपी की पावर 3750 आरपीएम पर व 190 एनएम का टॉर्क 1750-2250 आरपीएम पर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है


महिन्द्रा केयूवी 100 के वेरियंट्स-
Mahindra KUV 100 K2 (बेस वेरिएंट)
-ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला पावर स्टीयरिंग
-मैनुअल एसी औऱ हीटर
-आगे की तरफ आर्मरेस्ट
-गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स
-रियर स्पॉइलर
-एबीएस-ईबीडी और इंजन इमोबिलाइजर
-बॉडी कलर बम्पर
-स्टील रिम वाले पहिये

Mahindra KUV 100 K4
-फोल्ड हो सकने वाली पिछली सीट
-पावर विंडो
-बॉडी कलर डोर हैण्डल और विंग फ्लैप्स
-व्हील-आर्च के ऊपर प्लास्टिक क्लैडिंग
-मड फ्लैप्स और व्हील कैप्स
-सेंट्रल लॉकिंग

Mahindra KUV 100 K6
-ड्राइव मोड (पावर और ईको)
-इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स व 2 ट्विटर्स
-ब्लैक बी पिलर
-रूफ रेल्स और रूफ-माउण्टेड एंटिना
-डोर-साइड क्लैडिंग
-सेन्टर कंसोल पर प्यानो ब्लैक फिनिश
-हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
-रियर आर्मरेस्ट
-की-लैस एंट्री
-इलेक्ट्रिक एडजेस्ट होने वाले मिरर्स
-कूल्ड ग्लोव बॉक्स
-फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स के साथ फ्रंट डोर लैंप्स
-क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल

Mahindra KUV 100 K8
– माइक्रो हाईब्रिड फीचर
– 12-स्पोक अलॉय व्हील
– क्रोम फिनिश वाले फ्रंट फॉग लैंप्स
– सभी दरवाजों पर लैंप्स
– डे-टाइम रनिंग लैंप्स

महिन्द्रा केयूवी 100 की कीमत और उसका मुकाबला-
महिन्द्रा केयूवी 100 का इसका सीधा मुकाबला मारूति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई 10, फोर्ड फीगो व जल्द लॉन्च होने वाली टाटा जीका से होगा। महिन्द्रा ने केयूवी-100 की बुकिंग 10 हजार रूपए से पहले ही शुरू कर दी है। महिन्द्रा केयूवी 100 की अनुमानित कीमत 4-7 लाख रूपए के आसपास रहने की उम्मीद है।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / सामने आए महिन्द्रा केयूवी 100 के फीचर्स, जानिए क्या खास है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो