scriptमारूति ने मारी बाजी, सबसे ज्यादा बिकी ये कारें | Maruti Alto Tops india car sales in October 2016 | Patrika News

मारूति ने मारी बाजी, सबसे ज्यादा बिकी ये कारें

Published: Nov 20, 2016 02:28:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अक्टूबर में बिकने वाले 10 यात्री वाहनों में से 7 मॉडल मारुति के रहे

maruti alto

maruti alto

नई दिल्ली।मारुति सुजुकी इंडिया का घरेलू यात्री वाहन बाजार में दबदबा कायम है। इस साल अक्टूबर के महीने में देश में सबसे अधिक बिकने वाले 10 यात्री वाहनों में से 7 मॉडल मारुति के रहे। वहीं, 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में अल्टो का स्थान नंबर वन रहा। इस माह के दौरान कंपनी ने 18,854 मारूति आल्टों कारें बेचीं। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 22,861 अल्टो कारें बेची थी। 

डिजायर रही नंबर 2 पर
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर 15,201 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि अक्टूबर, 2015 में यह आंकड़ा 21,084 का रहा था। इसी तरह मारुति की वैगन आर 15,075 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल 14,734 इकाइयों के साथ वैगन आर चौथे स्थान पर थी। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 14,611 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल अक्तूबर में कंपनी ने स्विफ्ट की 17,669 इकाइयां बेची थीं।

इन कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई की ग्रैंड आई10 बिक्री के मामले में 14,530 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने ग्रैंड आई10 की 14,079 इकाइयां बेची थीं। हुंडइ की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 11,532 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 10,718 इकाइयों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही। वहीं कंपनी की एसयूची विटारा ब्रेजा 10,056 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही। रेनो की प्रवेश स्तर की क्विड 9,801 इकाइयों की बिक्री के साथ नौंवें तथा मारति की कॉम्पैक्ट सेलेरियो 9,581 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही। होंडा कार्स की मध्यम आकार की सेडान सिटी, कॉम्पैक्ट सेडान अमेज तथा महिंद्रा की बलेरो तथा हुंडई की क्रेटा शीर्ष 10 में स्थान नहीं बना पाईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो