scriptअब Maruti Suzuki WagonR भी हुई ऑटोमेटिक | Maruti Suzuki WagonR becomed automatic | Patrika News

अब Maruti Suzuki WagonR भी हुई ऑटोमेटिक

Published: May 07, 2015 09:24:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

मारूति वेगनआर स्टिंग रे एडिशन में मिलेगा ऑटामेटिक गियरबॉक्स सिस्टम वाला वेरियंट

Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी की वेगनआर अब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आ चुकी है। हालांकि फिलहाल इसे इंडोनेशिया में उतारा गया है, लेकिन जल्द ही भारतीय ऑटो मार्केट में भी उतारा जा रहा है। मारूति वेगनआर के जीएस वेरियंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।

मारूति वेगनआर स्टिंग रे में मिलेगा एटी सिस्टम
वेगनआर में ऑटोमेटिग गियरबॉक्स की च्वॉयस यहां उपलब्ध स्टिंग रे एडिशन में दी जाएगी। हालांकि इस कार में केवल इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, यह पहले वाले 1.0 लीटर के10 पेट्रोल इंजन के साथ ही आ रही है। मारू ति वेगनआर ऑटोमेटिक की कीमत इसमे मेनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल से 30,000 रूपए तक ज्यादा हो सकती है।

मारूति की इन छोटी कारों में आ चुका है एटी वर्जन
हालांकि वेगनआर मारूति की पहली हैचबैक कार नहीं जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया जा रहा है। इससे पहले कंपनी मारूति सिलेरियो और अल्टो के10 के ऑटोमेटिक वर्जन लॉन्च कर चुकी है। इन कारों की जबरदस्त डिमांड बनी हुई जिसके चलते इनका वेटिंग पीरियड 1 महीने तक हो चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो