scriptटाटा भारत में जल्द लॉन्च करेगी सब कॉॅॅम्पैक्ट SUV Nexon, मिलेंगे ये खास फीचर्स | Tata sub compact SUV Nexon to be launch in india soon | Patrika News

टाटा भारत में जल्द लॉन्च करेगी सब कॉॅॅम्पैक्ट SUV Nexon, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Published: Jul 06, 2017 05:18:00 pm

टाटा की यह सब कॉॅॅम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में लॉन्च होगी। कंपनी ने नई एसयूवी Nexon को X1 प्लेटफार्म तैयार कर रही है

Tata Nexon

Tata Nexon

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई टियागो कार मार्केट में अच्छा बिजनेस कर रही है। इसकी अच्छी कामयाबी के बाद टाटा एक और नई कार के साथ ग्राहकों से रुबरू होने जा रही है। टाटा मोटर्स भारत में अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट SUV Nexon का लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा यह कार या तो इस साल अगस्त माह में या फिर फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च हो जाएगी। 

बता दें टाटा की यह सब कॉॅॅम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में लॉन्च होगी। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड तीन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जबकि डीज़ल वेरिएंट 1.5 लीटर फोर सिलेंडर इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 110PS पावर के साथ 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आॅप्शन दिया जा सकता है, वहीं वहीं पेट्रोल वर्जन में टियागो वाला 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

कंपनी ने नई एसयूवी Nexon को X1 प्लेटफार्म तैयार कर रही है। फीचर्स के तौर पर इसमें नई ग्रिल, डे टाइम रनिंग लैप्स (DRLs) के साथ स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलेंगे। इसके साथ ही रियर में क्रोम ऐक्सेंट के साथ एलईडी टेल लैंप्स कार की खूबसूरती को बढ़ाएंगे। 

इंटीरियर की बात करें तो नई नेक्सन में कीलेस, पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 6.5 इंच इंफोटैनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिये जाएंगे। वहीं सेफ्टी फीचर्स के लिए कार में एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम ABS और EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा दिए गए है। मार्केट में इस कार को मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा TUV 300 से कड़ी टक्कर मिलेगी। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो