scriptकोयंबटूर में खुला विंटेज और लग्जरी कारों का म्यूजियम | Vintages and luxury cars museum in Coimbatore opened | Patrika News

कोयंबटूर में खुला विंटेज और लग्जरी कारों का म्यूजियम

Published: Apr 26, 2015 08:28:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

दुनिया के कई देशों से लायी गई पॉपुलर ब्रांड्स की विंटेज और लग्जरी कारें होंगी डिस्पले

Car Musioum

Car Musioum

कोयंबटूर। फास्ट और रेसिंग कारों के शौकीन लोगों के शहर कोयंबटूर में अब कार म्यूजियम बन रहा है। जीडी कार म्यूजियम नाम से बने इस म्यूजियम में दुनिया के कई देशों से लायी गई अलग-अलग कंपनियों की कारों समेत पॉपुलर लग्जरी कारें डिस्पले होंगी। म्यूजियम की शुरूआत 60 कारों के साथ की जा रही है।

जीडी नायडू के नाम पर रखा है म्यूजियम का नाम
विंटेज और लग्जरी कारें डिस्पले करने वाले इस म्यूजियम का नाम जाने-माने वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ जीडी नायडू के नाम पर रखा गया है।

देश-विदेश की कारें रखी जाएंगी
60 कारों के साथ ओपनिंग करने वाले जीडी कार म्यूजियम में दिल्ली, कोच्चि, गोआ और कोलकाता समेत कई शहरों से लायी गई कारों समेत यूएस, जर्मनी समेत कई देशों से लायी गई विंटेज और लग्जरी कारें डिस्पले के लिए रखी जा रही है। यहां फोर्ड, फॉक्सवॉगेन, केडेलिक, रॉल्स रॉयस, एंबेसेडर, फिएट, पोर्श समेत कई पॉपुलर ब्रांड्स की विंटेज और लग्जरी कारें देखने को मिलेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो