scriptकेन्द्र सरकार ने 305 शहरों को चुना, पंजाब-हरियाणा शामिल नहीं | Center Government Choose 305 Cities, Ignore to Punjab and Haryana | Patrika News

केन्द्र सरकार ने 305 शहरों को चुना, पंजाब-हरियाणा शामिल नहीं

Published: Aug 31, 2015 05:25:00 pm

“सबके लिए घर” योजना के तहत केंद्र सरकार ने पहले चरण में 9
राज्यों के 305 शहरों को चुना

Smart cities

Smart cities

नई दिल्ली। “सबके लिए घर” योजना के तहत केंद्र सरकार ने पहले चरण में 9 राज्यों के 305 शहरों को चुना है। इन 9 राज्यों में से 6 में या तो भाजपा की सरकार है या वहां पार्टी के सहयोग से सरकार बनी है। इनमें पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ शामिल नहीं है। जिन राज्यों को शामिल किया है उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, जम्मी-कश्मीर और झारखंड।

बाकी 3 राज्यों में ओडिशा, केरल और तेलंगाना शामिल हैं। 305 शहरों में से मध्य प्रदेश के सबसे अधिक 74 शहर हैं। राजस्थान के 40, छत्तीसगढ़ के 36, गुजरात के 30, जम्मू-कश्मीर के 19, झारखंड के 15, केरल के 15, ओडिशा के 42 और तेलंगाना के 34 शहरों को चुना गया है। शहरी आवास योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबों को गर खरीदने के लिए एक लाख से 2.3 लाख रूपए तक की मदद देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो