scriptघटी सर्किल रेट, घर का सपना देख रहे लोगों को होगा फायदा | To boost property sales, circle rates reduced in Gurgaon | Patrika News

घटी सर्किल रेट, घर का सपना देख रहे लोगों को होगा फायदा

Published: Jun 28, 2016 11:39:00 pm

पिछले दस सालों में यह पहली बार हुआ है जब गुडग़ांव में सर्किल रेट की दरों में कमी की गई है

Property

Property

गुडग़ांव। देश के रियल एस्टेट बाजार में मदी के चलते हरियाणा के गुडग़ांव में घर खरीदने वालों को लुभाने के लिए 15 फीसदी तक सर्किल रेट घटा दिए गए हैं। लोगों के लिए अच्छी बात यह है कि एस्टेट के सभी अनुभागों में की गई है।

पिछले दस सालों में यह पहली बार हुआ है जब गुडग़ांव में सर्किल रेट की दरों में कमी की गई है। उल्लेखनीय है कि संपत्ति की खरीद से राज्य सरकारों को काफी राजस्व प्राप्त है, लेकिन पिछले दो सालों से संपत्तियों की ब्रिकी में आई कमी के कारण सरकार के खजाने में कमी आ गई थी जिसके चलते रेट में कमी की गई है।
 
अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए भेजा प्रस्ताव

राष्ट्रीय राजधानी में अनियमित कॉलोनियों पर लगता है दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार मेहरबान हो गई है। इन कॉलोनियों पर तीन श्रेणियों पर जुर्माना व विकास शुल्क न लगे, इसका प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने केंद्र को भेजा है। यही नहीं, प्रदेश सरकार ने अन्य श्रेणी की कालोलियों के लिए विकास शुल्क व जुर्माने की राशि में भी काफी कम कर दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो