scriptएचएफसी बैंक ने ब्याज दरें घटाई, सस्ता होगा होम लोन | HDFC Bank Slashes Interest Rate, Home Loan Will cheap | Patrika News

एचएफसी बैंक ने ब्याज दरें घटाई, सस्ता होगा होम लोन

Published: Aug 31, 2015 11:14:00 pm

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को अपनी बेस रेट दर 0.35
प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी

property

property

मुंबई। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को अपनी बेस रेट दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। यह उद्योग में सबसे कम है। एचडीएफसी बैंक के इस कदम से दूसरे बैंक भी आधार दर में कटौती के लिए कदम उठा सकते हैं।

एक सूत्र ने कहा, एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर या न्यूनतम ब्याज दर कम कर उद्योग में सबसे नीचे 9.35 प्रतिशत पर लाने का निर्णय किया है। नई दर 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी। फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक, आईसी आईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक की आधार दर 9.7 प्रतिशत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो