scriptलक्ष्य हासिल करने में कैमिस्ट्री का सही होना आवश्यक | The goal must be to achieve the right chemistry | Patrika News

लक्ष्य हासिल करने में कैमिस्ट्री का सही होना आवश्यक

locationजयपुरPublished: Dec 12, 2015 01:58:00 pm

Submitted by:

डॉ. धीरज सिंह, निदेशक डीआरएमआर ने कहा कि जीवन में जिसकी कैमिस्ट्री सही है, वह अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है।

यहां सेवर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नेशनल कैमिस्ट्री डे विविध कार्यक्रमों के संग मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. धीरज सिंह, निदेशक डीआरएमआर ने कहा कि जीवन में जिसकी कैमिस्ट्री सही है, वह अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है।

विद्यालय प्राचार्य डॉ. उमेश चन्द्र जैन ने दैनिक जीवन में कैमिस्ट्री के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान पोस्टर सैशन व विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

न्यायिक मंडल ने इनका अवलोकन किया। इसमें प्रांशु, दिविज, पायल, कनक, हर्षिता, किशन, श्रुति, रक्षा, रोहिनी, आदि छात्र-छात्राओं के मॉडल, पोस्टर सराहे गए। आयोजन में करीब आठ सौ विद्यार्थी शामिल हुए।

विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय पाल सिंह, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. पंकज शर्मा, मो. इस्लाम नपा चेयरमैन फतेहपुर सीकरी रहे। डॉ. विपिन, संजय फौजदार, अनुभव सिंह, रेनु शर्मा, , सुप्रा की विशेष सहभागिता रही। संचालन नारायण सचवानी, भानु शर्मा ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो