scriptनहीं बन पाई सहमति इसलिए बीएड की प्रवेश परीक्षा स्थगित | Bad entrance exam postponed | Patrika News
रायपुर

नहीं बन पाई सहमति इसलिए बीएड की प्रवेश परीक्षा स्थगित

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री बीएड परीक्षा स्थगित कर दी है।

रायपुरMar 28, 2015 / 11:33 am

चंदू निर्मलकर

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री बीएड परीक्षा स्थगित कर दी है। वहीं प्री डीएड, बीपीटी, पीवीटी और प्रीएमसीए की परीक्षा के लिए अब 6 से 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें परीक्षा शुल्क 18 अप्रैल तक जमा हो सकेगा। पहले इनकी अंतिम तारीख 15 अप्रेल तक थी। प्री डीएड 28 मई, बीपीटी, पीवीटी और प्रीएमसीए की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी।

इसलिए बीडीए की प्रवेश परीक्षा स्थगित
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) के बीएड और एमएड दो साल के करने के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की यूनिवर्सिटियों में सहमति नहीं बन पाई। प्रीबीएड परीक्षा और कॉलेजों में काउंसिलिंग की नोडल एजेंसी एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्) ने व्यापमं को स्थगित करने को कहा है।

…..तो हो जाएगा बीएक जीरो ईयर
राज्य के विश्वविद्यालयों को एससीईआरटी का बनाया सिलेबस रास नहीं आया। इसलिए परीक्षा को र² करना पड़ा। वहीं अगर यह दोबारा भी विश्वविद्यालयों ने इसे खारिज किया, तो फिर बीएड सेशन लेट हो जाएगा। अगर यह समय पर नहीं निपटा तो बीएड जीरो ईयर भी घोषित हो सकता है।

रविवि ने किया इनकार
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविशंकर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एसके पाण्डेय ने शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम लागू करने के लिए मोहलत मांगी है। मामले में यूनिवर्सिटी के पीआरओ नीता बाजपेयी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। प्रदेश के 100 से ज्यादा कॉलेजों में बीएड एवं एमएड है। इनमें करीब 13000 सीटों पर दाखिला होता है।

फैक्ट फाइल
2 साल का बीएड और एमएड का सिलेबस बनाने के निर्देश
30 मार्च से व्यापंप ने बुलाए हैं ऑनलाइन आवेदन
13 हजार सीटों पर होना है दाखिला

बीएड के लिए शासन के निर्देशानुसार पाठ्यक्रम लागू करेंगे। द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में भी आपत्ति नहीं है।
अरुण ङ्क्षसह, कुलसचिव

एससीईआरटी ने परीक्षा लेने के बाद की समस्याओं को गिनाया है। इसलिए परीक्षा रोकी जा रही है।
डॉ. प्रदीप चौबे, नियंत्रक, व्यापमं

कुछ यूनिवर्सिटीज ने द्विवर्षीय बीएड के लिए सहमति नहीं दी है। इसलिए परीक्षा स्थगित की गई है।
संजय ओझा, संचालक, एससीईआरटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो