scriptNEET EXAM: सौम्या बनीं छत्तीसगढ़ टॉपर, अनिमेष दूसरे, अभिनव तीसरे स्थान पर | Chhattisgarh News: Raipur - NEET EXAM Result | Patrika News

NEET EXAM: सौम्या बनीं छत्तीसगढ़ टॉपर, अनिमेष दूसरे, अभिनव तीसरे स्थान पर

locationरायपुरPublished: Jul 24, 2017 03:18:00 pm

Submitted by:

deepak dilliwar

सौम्या राव ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (नीट) में एमबीबीएस एवं बीडीएस
कॉलेजों में प्रवेश के लिए रविवार को जारी मेरिट सूची में पहले स्थान पर
रहीं। अनिमेष अवधिया दूसरे और अभिनव मसीह तीसरे स्थान रहे।

CA results declared, 61 students of Bhopal have Su

CA results declared, 61 students of Bhopal have Su

रायपुर. सौम्या राव ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (नीट) में एमबीबीएस एवं बीडीएस कॉलेजों में प्रवेश के लिए रविवार को जारी मेरिट सूची में पहले स्थान पर रहीं। अनिमेष अवधिया दूसरे और अभिनव मसीह तीसरे स्थान रहे। नीट की मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं को राज्य के 12 शासकीय चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय की 1300 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों के अनुसार नीट-2017 में छत्तीसगढ़ के 17 हजार 900 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 9294 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जारी लिस्ट 6474 छात्र सामान्य वर्ग,1341 छात्र ओबीसी श्रेणी, 669 छात्र अनुसूचित जाति और 810 छात्र अनुसूचित जनजाति के शामिल हैं।

Read more:शातिर है बदमाशों का ये गैंग: पलक झपकते ही 45 लाख लेकर हो गए फरार

टॉप-10 एमबीबीएस मेरिट सूची

नाम – रैंक – स्कोर- प्रतिशत
सौम्या राव 158 662 99.98
अनिमेष अवधिया 689 635 99.93
अभिनव मसीह 1044 626 99.90
कुमार ऋषभ 1632 616 99.85
देबोलीना सिन्हा 1984 610 99.81
तीरना सिंह 2077 609 99.80
आभा अग्रवाल 2729 601 99.74
शुभांगी शर्मा 2734 601 99.74
श्रीजन मिश्रा 2970 599 99.72
प्रकाश कुमार 2997 598 99.71

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी
Read more: जोगी के जाति मामले में कलक्टर ने नहीं की कार्रवाई तो ST कमीशन हुआ सख्त

नीट स्कोर के आधार पर मिलेगा प्रवेश
लिस्ट में शामिल विद्यार्थी अपने नीट स्कोर के आधार पर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को नीट में 720 में से कम से कम 131 अंक और आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को कम से कम 107 अंक हासिल करना अनिवार्य है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो